BSc pt I lab

List of practicals in BSc Pt-I

(Timing: Wednesday, Thursday and Saturday, 10:00 AM – 12:00 PM)

(समय: बुधवार, गुरुवार और शनिवार, सुबह १०:०० बजे से दोपहर १२:०० बजे तक।)

Section A

  1. To Study the variation of power transfer by two different loads by a DC source and to verify maximum power transfer theorem. किसी दिष्ट धारा स्रोत द्वारा भिन्न प्रतिरोधों को प्रदत शक्ति परिवर्तन का अध्ययन करना तथा अधिकतम शक्ति संचरण प्रमेय का सत्यापन करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Verification of superposition theorem and Thevenin Theorem पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: अध्यारोपण प्रमेय एवं थेवेनिन प्रमेय का सत्यापन।
  2. To study the variation of charge and current in a RC circuit with a different time constant (using a DC source). दिष्ट धारा स्रोत का उपयोग करते हुए भिन्न समय नियतांक के प्रतिरोध-संधारित्र परिपथ में आवेश व धारा में परिवर्तन का अध्ययन करना।
    • Pre-requisites and related experiments: DC flow in Resistance; Ohm's law, measurement of current and voltage. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: प्रतिरोध में दिष्ट धारा प्रवाह, ओम का नियम, धारा एवं वोल्टता का मापन।
  3. To study the behavior of a RC circuit with varying resistance and capacitance using AC mains as a power source and also to determine the impedance and phase relations. प्रत्यावर्ती धारा स्रोत प्रयुक्त कर, प्रतिरोध तथा धारिता में परिवर्तन करते हुए, प्रतिरोध-धारिता परिपथ के व्यवहार का अध्ययन करना तथा प्रतिरोध-संधारित्र परिपथ की प्रतिबाधा तथा कला सम्बन्ध ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Resistors, Capacitors and Inductors in ac circuits पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: प्रत्यावर्ती धारा/वोल्टता स्रोत के साथ प्रतिरोध, संधारित्र और कुण्डली का व्यवहार।
  4. To study the voltage and current behavior of an LR circuit with an AC power source. Also determine power factor, impedance and phase relations. प्रत्यावर्ती वोल्टता स्रोत प्रयुक्त कर संधारित्र-प्रेरकत्व परिपथ में वोल्टता तथा धारा के व्यवहार का अध्ययन करना। परिपथ की प्रतिबाधा, कला सम्बन्ध तथा शक्ति गुणांक का मान ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: AC Circuits, Impedance Triangle, Loop Rule in AC Circuits. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: प्रत्यावर्ती धारा परिपथ, प्रतिबाधा त्रिभुज, प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में वलय नियम।
  5. To study the characteristics of a semi-conductor junction diode and determine forward and reverse resistances. अर्धचालक डायोड के अग्रदिशिक तथा उत्क्रमित बायस अभिलाक्षणिक का अध्ययन करना तथा अग्रदिशिक एवं उत्क्रमित प्रतिरोध का मान ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Understanding of minority and majority carriers and electron-hole flow in dopped semiconductor. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक आवेशवाहकों की समझ तथा डोपिंग किये हुए अर्द्धचालक में इलेक्ट्रान-कोटर प्रवाह।
  6. To study the magnetic field along the axis of a current carrying circular coil. Plot the necessary graph and hence find radius of the circular coil. धारावाही वृत्ताकार कुंडली के अक्ष के अनुदिश चुम्बकीय क्षेत्र का अध्ययन करना। ग्राफ पर आवश्यक आरेख खींचकर वृत्ताकार कुंडली की त्रिज्या ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Behaviour of compass box near a current carrying wire, galvanometer, ammeter etc.पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: कम्पास बॉक्स (चुम्बकीय सुई) का धारावाही तार, धारामापी और अमीटर के निकट व्यवहार।
  7. To determine the specific resistance of a material and determine difference between two small resistance using Carey Fosters Bridge. केरिफ़ॉस्टर सेतु की सहायता से किसी दिए गए तार के पदार्थ का विशिष्ट प्रतिरोध ज्ञात करना तथा दो अल्प प्रतिरोधों का अन्तर ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Meter bridge, Voltage-current relation in a conductor, Wheatstone bridge. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: मीटर-सेतु, चालक में वोल्टता-धारा सम्बन्ध, व्हिटस्टोन सेतु।
  8. To convert a galvanometer into an ammeter of a given range. दिये गये धारामापी को दी गयी परास के अमीटर में रूपांतरित करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Behaviour of a galvanometer with parallel resistance of different values, ways of measuring resistance of a galvanometer. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: समान्तर क्रम में भिन्न-भिन्न मान के प्रतिरोधों को जोड़ने पर धारामपी का व्यवहार, धारामापी का आन्तरिक प्रतिरोध ज्ञात करने की विभिन्न विधियाँ।
  9. To convert a galvanometer into a voltmeter of a given range. दिये गये धारामापी को दी गयी परास के वोल्टमीटर में रूपांतरित करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Behaviour of a galvanometer with series resistance of different values, ways of measuring resistance of a galvanometer. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: श्रेणी क्रम में भिन्न-भिन्न मान के प्रतिरोधों को जोड़ने पर धारामपी का व्यवहार, धारामापी का आन्तरिक प्रतिरोध ज्ञात करने की विभिन्न विधियाँ।

Section B

  1. To study the random decay and determine the decay constant using one side marked cubes. (the statistical board). यादृच्छिक क्षय का अध्ययन करना तथा एक तरफ से चिह्नित घनों (सांख्यिकीय पटल) की सहायता से क्षयांक ज्ञात करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Randomness, study of radioactive materials. Exponential decay. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: यादृच्छिकता, रेडियोधर्मी पदार्थों का अध्ययन, चरघातांकी क्षय।
  2. To study the damping with air using compound pendulum (and blades of different sizes). पिण्ड लोलक (भिन्न आकार की पत्तियों की सहायता से) के वायु में अवमंदन का अध्ययन करना।
    • Pre-requisites and related experiments: Compound and simple pendulum and their time-period. Change in friction and time-period with different mass distributions in a compound pendulum. पूर्व अपेक्षित एवं सम्बंधित प्रयोग: पिण्ड लोलक और सरल लोलक एवं उनके आवर्तकाल ज्ञात करना। पिण्ड लोलक के द्रव्यमान वितरण के परिवर्तन के साथ घर्षण बलों और आवर्तकाल के परिवर्तन का अध्ययन।
  3. To study the damping with electromagnetic force using compound pendulum (coil and different resistances). पिण्ड लोलक (कुंडली एवं भिन्न प्रतिरोधों का उपयोग करते हुये) के विद्युत्-चुम्बकीय अवमंदन का अध्ययन करना।

  4. To determine Young modulus by bending of beam. बंकन विधि से यंग प्रत्यास्तथा मापांक का मान ज्ञात करना।
  5. To determine Y, σ and η by Searle's method. सर्ल विधि से यंग प्रत्यास्तथा मापांक, अपरूपण मापांक एवं पाइसाँ अनुपात का मान ज्ञात करना।
  6. To study the specific-rotation of sugar solution by polarimeter. ध्रुवणमापी द्वारा चीनी के घोल का विशिष्ट घूर्णन ज्ञात करना।
  7. To study Electromagnetic induction and verification of Faraday's law. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का अध्ययन कर फैराडे के नियम का सत्यापन करना।
  8. Study of normal modes and their frequencies for a coupled pendulum system. युग्मित दोलक का उपयोग कर इसकी प्रसामान्य विधाओं और इनकी आवृत्तियों में विभाजन का अध्ययन करना।
  9. Study of oscillations in mixed modes and find the period of energy exchange between two coupled oscillators. एक युग्मित दोलक के घटक दोलकों के मध्य ऊर्जा अन्तरण की आवृति का युग्मन तीव्रता के साथ अध्ययन करना।